2 दिवसीय निमाड़ मिर्च महोत्सव

खरगोन जिले के कसरावद में 29 फरवरी और एक मार्च को 2 दिवसीय निमाड़ मिर्च महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।


प्रदेश के निमाड़ अंचल में सर्वाधिक मिर्च उत्पादन होता है। मिर्च उत्पादक किसानों को मिर्च उत्पादन के उन्नत तरीकों तथा मिर्च से बनने वाले उत्पादों की प्रक्रिया की जानकारी इस दौरान दी जाएगी।


निमाड़ मिर्च महोत्सव का शुभारंभ किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव करेंगे। 2 दिवसीय आयोजन के दौरान विषय-विशेषज्ञ और वैज्ञानिक किसानों को विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन देंगे। इस आयोजन में मिर्च से बने व्यंजन और उत्पादों के स्टाल भी होंगे।